फुटबॉल के अद्भभुत किस्से जो कर देंगे आपको हैरान

कहानी फुटबॉल की

फुटबॉल का आविष्कार सबसे पहले चीन में किया गया. 476 B.C के दौरान फुटबॉल को सबसे पहले पहचाना गया. उस दौरान इसे फुटबॉल नहीं बल्कि कुजु नाम से जाना जाता था.

चीन में फुटबॉल का आविष्कार

वैसे तो दुनिया में कई फुटबॉल क्लब हैं लेकिन सबसे पुराना क्लाब शेफील्ड यूनाइटेड है जो 1857 में बना था. इसे ही दुनिया का सबसे पुराना क्लब कहा जाता है.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

इंग्लैंड में है सबसे पुराना क्लब

फुटबॉल को लोग मैदान पर तो देख पाते थे लेकिन घर पर देखने के लिए कोई जरिया नहीं था. ऐसे में ब्रॉडकास्टिंग भी उस दौरान शुरू नहीं हुई थी लेकिन साल 1937 में पहली बार इसे लाइव ब्रॉडकास्ट किया गया.

टीवी पर फुटबॉल 

फुटबॉल के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने खेल और मेहनत के लिए जाने जाते हैं. लेकिन रोनाल्डो इकलौते ऐसे प्लेयर हैं जिन्होंने 90 मिनट के खेल में हर मिनट गोल दागे हैं.

हर मिनट में गोल 

फुटबॉल काफी पुराना है और ये इंग्लैंड, यूरोप और दूसरे देशों में काफी ज्यादा मशहूर है. लेकिन असली कमाल पाकिस्तान से होता है. दुनिया की 80% फुटबॉल पाकिस्तान के सियालकोट में बनती है.


फुटबॉल में माहिर पाकिस्तान 

नीरज चोपड़ा पहला ऐसे भारतीय बने जिन्होंने ओलिंपिक में गोल्ड जीता. इस दौरान उन्होंने 87.58 मीटर भाला फेंका था.

2020 टोक्यो ओलिंपिक- गोल्ड

खिलाड़ियों को 90 मिनट तक लगातार भागना पड़ता है. इस दौरान वो कितनी दूरी तय करते हैं वो किसी को नहीं पता. एक खिलाड़ी औसतन 9.65 किलोमीटर दौड़ता है

दौड़ में माहिर

फुटबॉल गोल है और धरती भी गोल है. लेकिन अमेरिका के नील आर्मस्ट्रॉन्ग ने जब पहली बार चांद पर कदम रखा था तब वो अपने साथ फुटबॉल भी ले जाना चाहते थे लेकिन नासा ने ऐसा करने से मना कर दिया.

चांद पर फुटबॉल

डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कॉन्गो में एक फुटबॉल मैच खेला जा रहा था. तभी बिजली गिरी और टीम के 11 सदस्यों की उसी दौरान मौत हो गई. ये अब तक का सबसे दर्दनाक हादसा है.

बिजली से मौत

हर खिलाड़ी अपने देश के लिए फुटबॉल खेलना चाहता है और खेलता भी है. लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने तीन देशों के लिए फुटबॉल खेला. हम यहां लाजलो कुबाला की बात कर रहे हैं. जिन्होंने हंगरी, चेकेस्लोवाकिया, स्पेन के लिए खेला था.

 तीन देशों के लिए खेला फुटबॉल

Follow us on: