IND vs WI : शिखर धवन को पछाड़ यशस्वी जायसवाल ने इस बड़े मुकाम पर रखा कदम 

Sports Tak Staff
July 23, 2023

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट जारी है. 

टीम इंडिया के लिए इस सीरीज के पहले मैच में यशस्वी ने धमाकेदार टेस्ट डेब्यू किया. 

यशस्वी ने डेब्यू टेस्ट में पहली पारी में 171 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजी का मौका मिला.

यशस्वी अब दो टेस्ट पारी में सबसे अधिक रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. 

पहली दो टेस्ट पारी में सबसे अधिक 288 रन रोहित शर्मा के नाम हैं. 

पहली दो टेस्ट पारी में 267 रन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के नाम भी हैं. 

यशस्वी ने पहली पारी में 171 फिर दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 57 सहित कुल 228 रन बनाए. 

शिखर धवन ने अपनी पहली दो टेस्ट पारी में 210 रन बनाए थे, जिनसे आगे यशस्वी आ गए हैं. 

171 पर आउट हुए यशस्वी जायसवाल, 7 रन से रोहित तो 17 रन से शिखर धवन का रिकॉर्ड टूटते रह गया     

Next Story
window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');