Paris Paralympics: सुहास और नितेश के मुरुगेसन फाइनल भी फाइनल में पहुंची, बैडमिंटन में तीन मेडल पक्‍के

मुरुगेसन फाइनल में पहुंची
Suhas Yathiraj, Nitesh Kumar, thulasimathi murugesan, Paralympics, paris Paralympics news, sports news

Highlights:

तीन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी फाइनल में

सुहास और नितेश के बाद मुरुगेसन का भी कमाल

सुहास यथिराज- नितेश कुमार के बाद थुलासिमथी मुरुगेसन भी फाइनल में पहुंच गई है. तीनों गोल्‍ड मेडल के काफी करीब पहुंच गए हैं. तमिलनाडु की रहने वाली शीर्ष वरीयता प्राप्त मुरुगेसन ने सेमीफाइनल में हमवतन मनीषा को 23-21, 21-17 से हराया.

मुरुगेसन ने मैच के बाद कहा- 

यह सपना सच होने जैसा है. मैं खुश हूं लेकिन मुझे फाइनल के लिए तैयारी करनी होगी. मैंने इस मैच के लिए मानसिक रूप से तैयारी की है. मेरे और मनीषा के बीच हमेशा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होती है. 


मुरुगेसन ने कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया है. इस 22 साल की खिलाड़ी को फाइनल में चीन की यांग क्यूक्सिया की कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा.

 

सुहास को हमवतन को दी मात

तोक्यो के रजत पदक विजेता सुहास हमवतन सुकांत कदम को सीधे गेम में हराकर पुरुष एकल बैडमिंटन एसएल4 फाइनल में पहुंचे और वह पैरालंपिक में लगातार दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बनने के लिए तैयार हैं. 

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय नितेश ने सेमीफाइनल में जापान के डाइसुके फुजिहारा पर सीधे गेम में शानदार जीत से पुरुष एकल एसएल3 वर्ग के फाइनल में प्रवेश कर पदक सुनिश्चित कर दिया. 29 साल के नितेश ने 48 मिनट तक चले सेमीफाइनल में फुजिहारा पर 21-16 21-12 से जीत के साथ अपना दबदबा दिखाया.

2007 बैच के आईएएस अधिकारी 41 साल के सुहास ने सुकांत को 21-17, 21-12 से हराकर एक बार फिर पैरालिंपिक के फाइनल में जगह बनाई.

सुहास ने कहा- मुझे विश्वास नहीं हो रहा कि मैं लगातार पैरालंपिक के फाइनल में पहुंचा. भगवान का शुक्र है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और दबाव में नहीं आया.