US Open 2024 : यूकी भांबरी ने 10 साल बाद किय ऐसा तो बोपन्ना ने भी तीसरे दौर में बनाई जगह, बालाजी का सफर हुआ समाप्त

US Open 2024 : यूकी भांबरी ने 10 साल बाद किय ऐसा तो बोपन्ना ने भी तीसरे दौर में बनाई जगह, बालाजी का सफर हुआ समाप्त
यूएस ओपन में अपने मैच के दौरान रेस्ट के समय रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन

Story Highlights:

US Open 2024 : रोहन बोपन्ना ने तीसरे दौर में बनाई जगह

US Open 2024 : श्रीराम बालजी हारकर हुए बाहर

US Open 2024 : अमेरिका में जारी यूएस ओपन में भारत के युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करके ऑस्टिन क्राजिस्क और जीन जूलियन रोजर को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मेंस डबल्स के तीसरे दौर में जगह बनाई.


10 साल बाद भांबरी ने किया ऐसा 


भांबरी और ओलिवेटी की जोड़ी ने अमेरिका के क्राजिसेक और नीदरलैंड के जीन जूलियन रोजर की 15वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी को 4-6, 6-3, 7-5 से हराया. यह केवल दूसरा अवसर है जब भांबरी किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के तीसरे दौर में पहुंचे हैं. इससे पहले वह 2014 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भी इसी चरण में पहुंचे थे.

रोहन बोपन्ना जीते 


रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी भी स्पेन के रॉबर्टो कार्बालेस बेना और अर्जेंटीना के फेडेरिको कोरिया पर 6-2, 6-4 से जीत के साथ तीसरे दौर में पहुंच गई है.

श्रीराम बालाजी हुए बाहर 


भारत के एक अन्य खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और अर्जेंटीना के उनके जोड़ीदार गुइडो आंद्रेओज़ी दूसरे दौर में न्यूजीलैंड के माइकल वीनस और ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूपस्की से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए. भारत और अर्जेंटीना की जोड़ी दूसरे दौर के मैच में 6-7 (4), 4-6 से हार गई. वीनस और स्कूपस्की को सात ब्रेक प्वाइंट मिले जिसमें से उन्होंने एक को भुनाया. बालाजी और आंद्रेओज़ी सर्विस ब्रेक के अपने एकमात्र अवसर को भुनाने में असफल रहे.

(इनपुट -भाषा)