AFC U-20 Asian Cup : भारत ने बुधवार को यहां मंगोलिया को 4-1 से हराकर एएफसी अंडर-20 फुटबॉल एशियाई कप क्वालीफायर में अपना अभियान शुरू किया.
भारत ने दूसरे हाफ में पलटी बाजी
पहले हाफ तक दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर थीं लेकिन भारत ने दूसरे हाफ में मंगोलिया की रक्षापंक्ति को चीरते हुए तीन गोल दाग दिये. भारत के लिए केल्विन सिंह ताओरेम ने 20वें मिनट में पहला गोल दागा. इसके बाद मांगलेनथांग किपजेन ने 51वें और 54वें मिनट में दो गोल कर टीम को 3-1 से आगे कर दिया.
भारत के लिए चौथा गोल कोरोऊ सिंह थिंगुजाम ने 85वें मिनट में किया. मंगोलिया के लिए एकमात्र गोल तेमुलेन ऊगानबाट ने 45वें मिनट में किया. ईरान और मेजबान लाओस ग्रुप जी में शामिल अन्य दो टीम हैं. भारतीय टीम अब 27 सितंबर को ईरान और 29 सितंबर को लाओस से भि़ड़ेगी.
(इनपुट -भाषा)