US Open 2024 : वर्ल्ड नंबर वन यानिक सिनर के जीत का क्रम जारी, चौथे दौर में बनाई जगह

US Open 2024 से नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कराज के बाहर होने के बाद सिनर को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.

Profile

Sports Tak

यूएस ओपन 2024 में जीत के बाद यानिक सिनर

यानिक सिनर

Highlights:

US Open 2024 : यानिक सिनर ने चौथे दौर में बनाई जगह

US Open 2024 : डानिल मेदवेदेव भी आगे बढ़े

US Open 2024 : विश्व के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी यानिक सिनर ने क्रिस ओ'कोनेल पर आसान जीत के साथ अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया. नोवाक जोकोविच और कार्लोस एल्कराज के बाहर होने के बाद सिनर को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है और उन्होंने अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए दो घंटे से भी कम समय में ओ'कोनेल पर 6-1, 6-4, 6-2 से जीत हासिल की.


मेदवेदेव और सिनर ने चौथे दौर में बनाई जगह 


अमेरिकी ओपन में 2021 के चैंपियन डानिल मेदवेदेव भी अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे. रूस के इस खिलाड़ी ने फ्लेवियो कोबोली को 6-3, 6-4, 6-3 से हराया. उनका अगला मुकाबला नूनो बोर्जेस से होगा, जिन्होंने जैकब मेन्सिक को 6-7 (5), 6-1, 3-6, 7-6 (6), 6-0 से पराजित किया.


जनवरी में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपने करियर का पहला खिताब हासिल करने वाले सिनर सोमवार को चौथे दौर में अमेरिका के टॉमी पॉल से भिड़ेंगे. पॉल ने कनाडाई क्वालीफायर गेब्रियल डायलो को 6-7 (5), 6-3, 6-1, 7-6 (3) से हराया.

सिनर ने अपने अगले प्रतिद्वंदी के बारे में कहा,

उसने हाल में अपने खेल में काफी सुधार किया है और वह कड़ी चुनौती पेश करता है. विशेषकर अमेरिका में उसने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह कड़ा मैच होगा.


इगा स्वियातेक ने दर्ज की जीत 


महिला वर्ग में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और यहां 2022 की चैंपियन इगा स्वियातेक ने 25वीं वरीयता प्राप्त अनास्तासिया पाव्लुचेनकोवा को 6-4, 6-2 से हराकर लगातार चौथे वर्ष अमेरिकी ओपन के चौथे दौर में प्रवेश किया. पांचवीं वरीयता प्राप्त जैस्मीन पाओलिनी को भी यूलिया पुतिनत्सेवा को 6-3, 6-4 से हराने में किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. उनका अगला मुकाबला 2023 की फ्रेंच ओपन फाइनलिस्ट कैरोलिना मुचोवा से होगा.

(इनपुट -भाषा)
 

    Share