China Open 2024 : मालविका का बैडमिंटन में धमाका, पेरिस ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता को 46 मिनट में हराया

भारत की मालविका बंसोड़ ने चीन ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स के पहले दौर में पेरिस ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को सिर्फ 46 मिनट में दी मात.

Profile

Sports Tak

एक बैडमिंटन मैच में दौरान शॉट खेलने का प्रयास करती मालविका बंसोड़

मालविका बंसोड़

Highlights:

China Open 2024 : मालविका बंसोड़ का धमाकेदार आगाज

China Open 2024 : पेरिस ओलिंपिक मेडलिस्ट को पहले राउंड में दी मात

China Open 2024 : भारत की मालविका बंसोड़ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को चीन ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के पहले दौर में पेरिस ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को सीधे गेम में हराया. दुनिया की 43वें नंबर की खिलाड़ी ने पहले गेम में तीन गेम प्वाइंट बचाए और इंडोनेशिया की दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी तुनजुंग को 46 मिनट में 26-24 21-19 से हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की. 22 साल की मालविका अगले दौर में राष्ट्रमंडल खेलों की दो बार की पदक विजेता क्रिस्टी गिल्मोर से भिड़ेंगी.

साइना नेहवाल को भी हरा चुकी हैं मालविका 


नागपुर की बाएं हाथ की खिलाड़ी मालविका ने 2019 में सीनियर अंतरराष्ट्रीय सर्किट में कदम रखा और मालदीव इंटरनेशनल खिताब जीता. वह 2022 में सैयद मोदी इंटरनेशनल में उपविजेता रहीं. मालविका इस साल अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने अजरबेजान इंटरनेशनल खिताब जीता. उन्होंने 2022 में तब सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने इंडिया ओपन में 2012 ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल को हराकर दुनिया की शीर्ष 30 में जगह बनाई.


आकर्षी और सामिया को मिली हार 


महिला एकल में हालांकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों आकर्षी कश्यप और सामिया इमाद फारूकी को शिकस्त का सामना करना पड़ा. आकर्षी को चीनी ताइपे की चियू पिन चियान के खिलाफ 15-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि सामिया एकतरफा मुकाबले में क्रिस्टी के खिलाफ 9-21 7-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

जॉली और गोपीचंद को मिली हार 


महिला डबल्स में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद को सीह पेई शेन और हुंग एन जू की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में 21-16 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा. मिक्स्ड डबल्स में बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी भी पहले दौर में टेन कियान मेंग और लाई पेई जिंग की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ 10-21 16-21 से हार गई.

(इनपुट -भाषा)

    Share