पाकिस्तान में खेला जाएगा 5 बड़ी टीमों के बीच नया टूर्नामेंट, चैंपियंस कप होगा नाम, शोएब मलिक- मिस्बाह जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को मिली अहम जिम्मेदारी

पाकिस्तान ने चैंपियंस कप के लिए 5 मेंटॉर्स का ऐलान कर दिया है. इसमें मिस्बाह उल हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, वकार यूनुस शामिल हैं. ये टूर्नामेंट 5 टीमों वाला होगा.

Profile

SportsTak

SportsTak

Highlights:

पाकिस्तान में चैंपियंस कप का आयोजन होने वाला है

चैंपियंस कप के लिए पीसीबी ने 5 मेंटॉर्स के नाम का ऐलान किया है


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार 26 अगस्त को बड़ा ऐलान किया. टीम ने नए टूर्नामेंट की शुरुआत की है जिसे चैंपियंस कप के नाम से जाना जाएगा. इस टूर्नामेंट के लिए टीम ने देश के टॉप 5 क्रिकेटरों को मेंटॉर बनाया है. मोहसिन नकवी ने इसका ऐलान ऑफिशियल प्रेस रिलीज के जरिए किया. जिन 5 खिलाड़ियों को मेंटॉर की जिम्मेदारी दी गई है उसमें मिस्बाह उल हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक, वकार यूनुस शामिल हैं. ये सभी क्रिकेटर्स टूर्नामेंट के दौरान अपनी अपनी डोमेस्टिक टीमों की मदद कर रहे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने तीन नए टूर्नामेंट का ऐलान किया था. इसमें एक चैंपियंस कप, एक वनडे कप और चैंपियंस टी20 कप शामिल है. इसके अलावा चैंपियंस फर्स्ट क्लास कप भी जो पुरुष डोमेस्टिक क्रिकेट सीजन 2024-25 के लिए है. बोर्ड ने इन सभी टॉप 5 क्रिकेटरों को मेंटॉर के लिए 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. 

नए खिलाड़ियों को तैयार करेंगे मेंटॉर्स

मेंटॉर्स का पहला काम पीसीबी डोमेस्टिक सीजन 2024-25 होगा. इसके बाद उन्हें चैंपियंस वनडे कप में हिस्सा लेना होगा जो फैसलाबाद में इकबाल स्टेडियम में 12 से 29 सितंबर तक होगा. देश के अलग अलग क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे.  बता दें कि फैसलाबाद में 2 साल के लंबे वक्त के बाद सीनियर पुरुष टीम क्रिकेट खेलने आएगी. इकबाल स्टेडियम में आखिरी डोमेस्टिक मैच मार्च 2022 में खेला गया था. 

बता दें कि चैंपियंस कप के सभी 5 मेंटॉर्स ने मिलकर कुल 1621 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32,780 रन बनाए हैं. इस दौरान 1503 विकेट लिए हैं. पांचो में सरफराज अहमद और शोएब मलिक दो ऐसे क्रिकेटर्स हैं जो दो बार आईसीसी इवेंट जीत चुके हैं. मिस्बाह एक बार आईसीसी इवेंट विजेता हैं और एक बार कप्तान के तौर पर एशिया कप 2012 जीत चुके हैं. वहीं सकलैन और वकार साल 1999 वर्ल्ड कप फाइनल टीम का हिस्सा रह चुके हैं. 

पीसीबी के चीफ मोहसिन नकवी ने कहा कि मैं सभी 5 मेंटॉर्स का स्वागत करने के लिए तैयार हूं. उनके पास ढेर सारा अनुभव है जिससे क्रिकेटर्स को फायदा होगा. बता दें कि ये मेंटॉर्स न सिर्फ क्रिकेटर्स की मदद करेंगे बल्कि डोमेस्टिक और इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए एक ब्रिज भी तैयार करेंगे. पीसीबी हर हाल में पाकिस्तान क्रिकेट और डोमेस्टिक को ढांचे को मजूबत करना चाहता है.
 

    Share